टाटा स्टील (Tata Steel) की सहायक कंपनी टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) ने ऊषा मार्टिन (Usha Martin) के स्टील कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
4,300-4,700 करोड़ रुपये के इस सौदे के साथ ही टाटा स्पॉन्ज स्टील कारोबार में कदम रखेगी।
बीएसई पर सूचीबद्ध ऊषा मार्टिन विश्व की सबसे बड़ी वायर रोप निर्माता कंपनियों में से एक है। साथ ही यह देश की प्रमुख स्टील उत्पादक कंपनी भी है। टाटा ग्रुप (Tata Group) ने सितंबर 2018 में ऊषा मार्टिन के स्टील कारोबार के अधिग्रहण के लिए समझौते की घोषणा की थी।
उधर बीएसई में टाटा स्पॉन्ज का शेयर 744.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 754.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान टाटा स्पॉन्ज के शेयर का ऊपरी स्तर 785.00 रुपये और निचला स्तर 754.00 रुपये रहा। अंत में टाटा स्पॉन्ज का शेयर 21.30 रुपये या 2.86% की कमजोरी के साथ 765.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,178.56 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,248.00 रुपये और निचला स्तर 660.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2019)