एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने जारी किये वाणिज्यिक पत्र

सुपरमार्केट श्रृंख्ला डी-मार्ट की संचालक एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने वाणिज्यिक पत्र (Commercial Paper) जारी किये हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को 20 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये। एवेन्यू सुपरमार्ट्स द्वारा जारी किये वाणिज्यिक पत्र 23 जुलाई 2019 को मैच्योर होंगे। इनके लिए रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने "क्रिसिल ए1+" रेटिंग जारी की है।
इससे पहले एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने 09 अप्रैल को 50 करोड़ रुपये के पत्र जारी किये थे, जो 24 जून को मैच्योर होंगे। उनके लिए भी क्रिसिल ने "क्रिसिल ए1+" रेटिंग जारी की थी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 28.40 रुपये या 2.14% की गिरावट के साथ 1,300.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 81,184.03 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,696.15 रुपये और निचला स्तर 1,126.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2019)