एनटीपीसी (NTPC) करेगी 800 मेगावाट की नयी इकाई का शुभारंभ

सरकारी बिजली वितरण कंपनी एनटीपीसी (NTPC) राजस्थान में स्थित गादरवाड़ा सुपर थर्मल पावर स्टेशन की 800 मेगावाट की पहली इकाई का शुभारंभ करने जा रही है।

कंपनी 30 अप्रैल में मध्यात्रि 12 बजे से इस इकाई में कारोबारी संचालन का शुभारंभ करेगी। इसके साथ ही गादरवाड़ा संयंत्र की कुल क्षमता 800 मेगावाट, एनटीपीसी की कुल क्षमता 46,525 मेगावाट और एनटीपीसी ग्रुप की क्षमता 53,666 मेगावाट हो जायेगी।
वहीं शुक्रवार को बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 0.80 रुपये या 0.60% की बढ़त के साथ 134.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,32,686.01 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 146.48 रुपये और निचला स्तर 106.71 रुपये रहा है।
1975 में शुरू की गयी एनटीपीसी तेल-गैस और कोयला खनन क्षेत्र में भी सक्रिय है। एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2019)