सरकारी कंपनी एनएचपीसी (NHPC) भारतीय सेना (Indian Army) के लिए देश भर में कई जगह बंकर और सुरंग बनायेगी।
कंपनी ने देश में विभिन्न स्थानों पर बंकर और सुरंग (भूमिगत गुफाओं) तैयार करने के लिए थलसेना के साथ समझौता किया है।
करार के तहत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग, सिविल निर्माण और परियोजना प्रबंधन की जिम्मेदारी भी एनएचपीसी की होगी। एनएचपीसी जिन जगहों पर बंकर तैयार करेगी, उनमें चीन-पाकिस्तान सीमा के चार स्थान शामिल हैं।
भारतीय सेना के साथ करार के बावजूद एनएचपीसी के शेयर भाव में गिरावट आयी है। बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 23.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 23.60 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 23.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 1.70% की गिरावट के साथ 23.10 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर एनएचपीसी की बाजार पूँजी 23,699.03 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 28.70 रुपये और निचला स्तर 22.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2019)