भारत की सबसे बड़ी लीड एसिड बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) ने 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वर्ष दर वर्ष आधार पर एक्साइड का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 189.6 करोड़ रुपये से 11.1% की बढ़त के साथ 210.7 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 2,459 करोड़ रुपये से 5.7% बढ़ कर 2,599 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक्साइड के तिमाही नतीजों को हर मामले में अनुमान से बेहतर बताया है। प्रमुख ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 2,371 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी के साथ 164.4 करोड़ रुपये के मुनाफे का अंदाजा लगाया था।
तिमाही के दौरान सालाना आधार पर ही कंपनी का एबिटा 10.4% बढ़ कर 373 करोड़ रुपये रहा, जिसके लिए 320 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था। वहीं इसका एबिटा मार्जिन 185 आधार अंक अधिक 14.4% रहा।
बीएसई में एक्साइड का शेयर 214.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की बढ़ोतरी के साथ 216.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 220.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयरों में 0.15 रुपये या 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 214.15 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,202.75 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 304.65 रुपये और निचला स्तर 194.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2019)