वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में बंधन बैंक (Bandhan Bank) के मुनाफे में 67.78% की वृद्धि दर्ज की गयी।
बैंक का शुद्ध लाभ 388 करोड़ रुपये से बढ़ कर 651 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 864 करोड़ रुपये से 45.60% की बढ़त के साथ 1,258 करोड़ रुपये रही। वहीं बैंक ने गैर-ब्याज आमदनी के रूप में 203 करोड़ रुपये के मुकाबले 91.13% अधिक 388 करोड़ रुपये प्राप्त किये।
इसके अलावा बंधन बैंक का तिमाही शुद्ध एनपीए अनुपात सालाना आधार पर ही 0.70% से घट कर 0.58% और सकल एनपीए अनुपात 2.41% की तुलना में 2.04% रह गया। बंधन बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 9.32% की तुलना में बढ़ कर 10.69% पर रहा। इस दौरान बंधन का सीएएसए (चालू खाता बचत खाता) अनुपात 34.32% के मुकाबले बढ़ कर 40.75% रहा।
कुल जमा पर नजर डालें तो साल दर साल आधार पर ही बैंक की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 33,869 करोड़ रुपये की तुलना में 27.64% की वृद्धि के साथ 43,232 करोड़ रुपये और पूँजी पर्याप्तता अनुपात 31.48% के मुकाबले घट कर 29.20% रह गया।
इस बीच बीएसई में बंधन बैंक का शेयर 598.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 595.95 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे तक लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद बंधन बैंक के शेयर में मजबूती आनी शुरू हुई, जिससे यह 635.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा।
करीब पौने 2 बजे बैंक के शेयरों में 32.60 रुपये या 5.45% की मजबूती के साथ 630.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 75,235.80 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 741.00 रुपये और निचला स्तर 369.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)