बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।
बैंक ने एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) एक दिन के लिए 8.25% से बढ़ा कर 8.30%, एक महीने के लिए 8.30% से 8.35%, तीन महीनों के लिए 8.40% से 8.45%, 6 महीनों के लिए 8.60% से 8.65% और एक साल के लिए 8.65% से बढ़ा कर 8.70% कर दी। बैंक की बढ़ी हुई एमसीएलआर 07 मई से प्रभावी में आयेगी।
बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर बढ़ने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण महंगे हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
इस बीच बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 118.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 118.00 रुपये पर खुल कर दबाव में दिख रहा है। करीब साढ़े 10 बजे बैंक के शेयरों में 0.65 रुपये या 0.55% की कमजोरी के साथ 118.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 40,436.93 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 157.45 रुपये और निचला स्तर 90.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2019)