प्रमुख टायर निर्माता कंपनी अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।
अपोलो टायर्स को केंद्र सरकार से नीरज कँवर (Neeraj Kanwar) को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने के लिए मंजूरी मिल गयी है। नीरज 28 मई 2019 से मार्च 2024 तक इस पद पर रहेंगे। अपोलो टायर्स ने यह घोषणा शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद की थी।
गौरतलब है कि 1995 में अपोलो टायर्स से जुड़ने के बाद नीरज 2009 से ही इसके प्रबंध निदेशक हैं। इससे पहले वे कंपनी में कार्यकारी निदेशक, संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं।
बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर 201.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 201.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 197.70 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयरों में 3.25 रुपये या 1.61% की गिरावट के साथ 198.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 11,343.75 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 299.80 रुपये और निचला स्तर 192.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2019)