सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की गिरावट के बीच यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
हालाँकि बैंक के लिए एक और नकारात्मक खबर सामने आयी है। रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स (India Ratings) ने नकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बैंक की रेटिंग घटा कर "इंड एए-" कर दी है।
इससे पहले एक और रेटिंग एजेंसी आईसीआरए (ICRA) ने निम्न-श्रेणी के अग्रिमों (Advances) में बढ़ोतरी और प्रमुख पूँजीगत बफर में गिरावट का हवाला देते हुए नकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बैंक की लंबी अवधि की रेटिंग घटायी थी।
यस बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में 1,507 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ। बैड लोन के लिए प्रोविजन के कारण यस बैंक को इतना घाटा हुआ। दिसंबर तिमाही में 550 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक के प्रोविजन (खास कर आईएलऐंडएफएस और जेट एयरवेज) करीब सात गुना बढ़ कर 3,662 करोड़ रुपये के हो गये।
हालाँकि रेटिंग में कटौती के बावजूद आज कमजोर शुरुआत के बाद यस बैंक के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में यस बैंक का शेयर 160.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 158.00 रुपये पर खुला है।
करीब पौने 12 बजे यह 8.10 रुपये या 5.04% की मजबूती के साथ 168.85 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 39,112.99 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 147.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2019)