क्वेस कॉर्प (Quess Corp) ने ग्रीनपीस लैंडस्केप्स इंडिया (Greenpiece Landscapes India) की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
2008 में शुरू हुई ग्रीनपीस लैंडस्केप्स कॉर्पोरेट, औद्योगिक और रियल एस्टेट कंपनियों को भूदृश्य सेवाएँ प्रदान करती है।
बता दें कि पिछले साल क्वेस कॉर्प ने 26.2 करोड़ रुपये मूल्य के सौदे में ग्रीनपीस लैंडस्केप्स की 90% हिस्सेदारी अधिग्रहित करने के लिए सौदा किया था। अब अतिरिक्त 10% शेयरधारिता के साथ ग्रीनपीस लैंडस्केप्स क्वेस कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गयी है।
बीएसई में क्वेस कॉर्प का शेयर 660.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 656.95 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद यह करीब सवा 10 तक हरे निशान में आने में कामयाब हो गया। साढ़े 10 बजे के आस-पास क्वेस कॉर्प का शेयर 0.25 रुपये या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 661.15 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,300.00 रुपये और निचला स्तर 581.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)