साल दर साल आधार पर एचडीएफसी (HDFC) के जनवरी-मार्च मुनाफे में 26.80% की बढ़ोतरी हुई है।
2018 की समान तिमाही में 2,256.68 करोड़ रुपये के मुकाबले एचडीएफसी ने 2019 की इसी अवधि में 2,851.68 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच एचडीएफसी की शुद्ध ब्याज आमदनी 6% बढ़ कर 3,183.3 करोड़ रुपये, ब्याज आमदनी 8,605.40 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.19% अधिक 10,342.97 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 9,322.36 करोड़ रुपये से 24.28% की बढ़त के साथ 11,586.58 करोड़ रुपये रही।
एचडीएफएस के कुल व्यय में भी वृद्धि हुई और ये 6,720.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.48% की वृद्धि के साथ 7,895.69 करोड़ रुपये के रहे। इनमें वित्तीय लागत 5,955.82 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.58% 7,181.85 करोड़ रुपये की हो गयी।
इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर एचडीएफसी का सकल एनपीए अनुपात 1.22% से घट कर 1.18% रह गया। एचडीएफसी के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि इसके एडवांस में वृद्धि सुस्त रही। वहीं कंपनी के मार्जिन में गिरावट आयी, जबकि संपत्ति गुणवत्ता मोटे तौर पर स्थिर रही।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,931.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली कमजोरी के साथ 1,930.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,920.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। मगर सवा 12 बजे के बाद से कंपनी के शेयर में अच्छी वृद्धि दिख रही है।
सवा 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 35.15 रुपये या 1.82% की बढ़ोतरी के साथ 1,966.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,38,486.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,070.60 रुपये और निचला स्तर 1,646.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2019)