आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) ने प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी सीएंट (Cyient) में हिस्सेदारी घटायी है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के जरिये सीएंट के 23,06,876 शेयर बेचे हैं। इससे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की सीएंट में हिस्सेदारी 5.02% से घट कर 2.99% रह गयी है।
इस खबर का सीएंट के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में सीएंट का शेयर 548.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली वृद्धि के साथ 549.80 रुपये पर खुला। मगर शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान में पहुँचने के बाद यह सुबह से दबाव में है। करीब 11.10 बजे सीएंट के शेयरों में 7.05 रुपये या 1.29% की कमजोरी के साथ 541.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,116.85 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 830.00 रुपये और निचला स्तर 530.00 रुपये रहा है।
वहीं इस समय आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 0.30 रुपये या 0.09% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 334.75 रुपये के स्तर पर है। इस समय इसकी बाजार पूँजी 48,062.89 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)