आरबीआई (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
आरबीआई की ओर से यह जुर्माना प्रमोटरों की शेयरधारिता का विवरण प्रस्तुत करने के लिए आरईआई के निर्दिष्ट निर्देशों का पालन न करने और निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रमोटरों की हिस्सेदारी न घटाने के कारण लगाया गया है।
नियमानुसार निजी बैंकों में प्रमोटरों की हिस्सेदारी संचालन शुरू होने के पहले तीन साल में 40%, 10 साल के अंदर 20% और 15 साल के भीतर 15% तक घटायी जानी जरूरी है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2.85 रुपये या 0.19% की कमजोरी के साथ 1,512.35 रुपये पर बंद हुआ है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,88,708.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,555.45 रुपये और निचला स्तर 1,002.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2019)