आज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर ने अपने 52 हफ्तों का शिखर छू लिया।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 3,640.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 3,630.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 3,695.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। अंत में यह 38.25 रुपये या 1.05% की बढ़ोतरी के साथ 3,678.40 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,13,294.49 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का न्यूनतम भाव 1,912.00 रुपये रहा है।
बता दें कि बजाज फाइनेंस ने घोषणा कर दी है कि कंपनी 27 जुलाई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
इससे पहले पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 57% का इजाफा हुआ था। कारोबारी साल 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 747.8 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,176 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की शुद्ध ब्याज आमदनी 2,265 करोड़ रुपये से 50% बढ़ कर 3,395 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 3,491.59 करोड़ रुपये से 52% बढ़ कर 5,308.47 करोड़ रुपये रही थी। इसके अलावा कंपनी की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट या प्रबंधन अधीन संपदा) मार्च 2018 को 82,422 करोड़ रुपये से मार्च 2019 तक 41% अधिक 1,15,888 करोड़ रुपये की हो गयी थी। (शेयर मंथन, 28 जून 2019)