भारतीय बहुराष्ट्रीय जल प्रौद्योगिकी कंपनी वीए टेक वबाग (VA TECH WABAG) को 1,187 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को स्वच्छ गंगा के लिए राज्य मिशन के तहत बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बीयूआईडीसीओ) से पटना में सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों को तैयार करने के लिए 1,187 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। ठेके के तहत कंपनी को गंगा नदी के तट पर सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से एक पटना के दीघा और कंकरबाग क्षेत्रों में 450 किमी से अधिक के सीवरेज नेटवर्क के साथ 15 करोड़ लीटर प्रति दिन क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र तैयार करने हैं।
बिहार में इस रिपीट ठेके के साथ वबाग पर अब पटना के छह में से चार क्षेत्रों में सीवरेज के इन्फ्रा की जिम्मेदारी होगी। परियोजनाओं के पूरा होने पर पटना की 50% प्रतिशत से अधिक आबादी के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित होगा।
उधर ठेका मिलने की खबर से वीए टेक के शेयर में जोरदार मजबूती आयी है। बीएसई में वीए टेक का शेयर 291.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में लगभग सपाट 292.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 317.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 1.40 बजे कंपनी के शेयरों में 19.25 रुपये या 6.60% की बढ़ोतरी के साथ 311.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,706.34 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 413.45 रुपये और निचला स्तर 243.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2019)