दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) ने 2019 की अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
इसके तिमाही मुनाफे में सालाना आधार पर 37% की बढ़त आयी। दवा कंपनी का मुनाफा 90 करोड़ रुपये के मुकाबले 124 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 862.5 करोड़ रुपये से 10% की बढ़त के साथ 949 करोड़ रुपये की रही।
गौरतलब है कि साल दर साल आधार पर ही अप्रैल-जून तिमाही में एलेम्बिक फार्मा का घरेलू फॉर्मूलेशन व्यवसाय 2.11% घट कर 324 करोड़ रुपये, अंतरराष्ट्रीय फॉर्मुलेशंस कारोबार 29% की बढ़ोतरी के साथ 453 करोड़ रुपये और अमेरिकी जेनेरिक्स आमदनी 53% वृद्धि के साथ 345 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही एलेम्बिक फार्मा का एबिटा 27.4% की बढ़ोतरी के साथ 115.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 620 आधार अंक सुधर कर 23.7% हो गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक एलेम्बिक फार्मा का मुनाफा और आमदनी अनुमान से थोड़े कम रहे, जबकि मुख्य रूप से मजबूत सकल मार्जिन प्रदर्शन के सहारे कंपनी का एबिटा मार्जिन अंदाजे से बेहतर रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 534.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह गिरावट के साथ 530.00 रुपये पर खुल कर आज 525.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
सत्र समाप्त होने से कुछ मिनट पहले कंपनी के शेयरों में 11.20 रुपये या 2.09% की कमजोरी के साथ 523.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,871.64 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 664.00 रुपये और निचला स्तर 435.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2019)