वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 136 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019-2020 की समान तिमाही में सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) का मुनाफा 36% घट कर 87.1 करोड़ रुपये रह गया।
इस अवधि में कंपनी की कुल आमदनी 1,345 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.7% बढ़ कर 1,436 हो गयी है।
इसी दौरान सुप्रीम इंडस्ट्रीज का एबिटा मार्जिन 220 आधार अंकों की गिरावट के साथ 11.6% रह गया।
बता दें कि तिमाही के दौरान सुप्रीम इंडस्ट्रीज की मात्रा में 14% की बढ़त हुई, मगर वसूली में 7% की गिरावट से कंपनी की आमदनी सीमित रही। सुप्रीम इंडस्ट्रीज की पाइपिंग आमदनी (जो इसकी कुल आमदनी में 60% योगदान देती है) मात्रा वृद्धि में 22% वृद्धि के सहारे 20% बढ़ कर 898 करोड़ रुपये रही। मगर इसकी औद्योगिक और पैकेजिंग उत्पाद आमदनी में क्रमश: 19% और 5% की गिरावट दर्ज की गयी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक सुप्रीम इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे मुख्य रूप से औद्योगिक और पैकेजिंग उत्पाद श्रेणी के अपेक्षित कमजोर प्रदर्शन के कारण अनुमान से कम रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में सुप्रीम इंडस्ट्रीज का शेयर 1,098.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह लगभग सपाट 1,098.50 रुपये पर खुल कर आज 1,030.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
अंत में यह 21.05 रुपये या 1.92% की कमजोरी के साथ 1,077.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 13,680.79 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 1,269.75 रुपये और निचला स्तर 935.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2019)