2018 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2019 की समान तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के मुनाफे में 98% बढ़ोतरी हुई है।
अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 598 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,187 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 8,354 करोड़ रुपये के मुकाबले 15% की बढ़ोतरी के साथ 96,22 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर अल्ट्राटेक सीमेंट का ऑपरेटिंग एबिटा 1,624 करोड़ रुपये से 63% की बढ़ोतरी के साथ 2,652 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मार्जिन 900 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 28% रहा।
वहीं कंपनी की घरेलू बिक्री 1,683 करोड़ टन के मुकाबले 3% की वृद्धि के साथ 1.726 करोड़ टन औक निर्यात (और अन्य) 6.5 लाख टन से 7% घट कर 6 लाख टन रहा। अल्ट्राटेक की अलग-अळग लागतों में भी गिरावट आयी है। जैसे इसकी रसद लागत 5% घट कर 1,140 रुपये प्रति टन, ऊर्जा लागत 2% कम होकर 1,011 रुपये प्रति टन और कच्चा माल लागत 2% कम 489 रुपये प्रति टन रही।
हालाँकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक कम बिक्री के कारण अल्ट्राटेक की आमदनी अनुमान से कम रही, जिससे कंपनी के नतीजे मिले-जुले रहे।
उधर बीएसई में अल्ट्राटेक का शेयर 4,343.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 4,365.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 4,132.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयरों में 115.45 रुपये या 2.66% की गिरावट के साथ 4,228.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,16,122.10 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 4,903.90 रुपये और निचला स्तर 3,263.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2019)