सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने एल्यूमीनियम उत्पादक कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में हिस्सेदारी बढ़ायी है।
एलआईसी ने कंपनी में 2.07% अतिरिक्त हिस्सा खरीदा है। इसके साथ ही हिंडाल्को में एलआईसी की शेयरधारिता बढ़ कर 10.39% हो गयी है।
एलआईसी ने 05 मई 2017 से 14 अगस्त 2019 के दौरान हिंडाल्को के 4.65 करोड़ शेयर अधिग्रहित किये। आँकड़ों के मुताबिक जून समाप्ति पर एलआईसी की हिंडाल्को में 9.26% हिस्सेदारी थी।
दूसरी ओर बीएसई में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 181.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह वृद्धि के साथ 182.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 178.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब साढ़े 11 बजे यह 2.40 रुपये या 1.32% की कमजोरी के साथ 178.75 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर हिंडाल्को की बाजार पूँजी 40,144.53 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 259.70 रुपये और निचला स्तर 171.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)