वोडाफोन आइडिया : बालेश शर्मा के इस्तीफे के बाद रविंदर टक्कर संभालेंगे सीईओ का पद

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बालेश शर्मा (Balesh Sharma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

अब उनकी जगह भारत में वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) के प्रतिनिधि रविंदर टक्कर (Ravinder Takkar) लेंगे। शर्मा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है, मगर वे वोडाफोन ग्रुप में कोई नयी भूमिका लेंगे।
वहीं रविंदर टक्कर ने तत्काल प्रभाव से पद संभाल लिया है। टक्कर इस समय वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर (Indus Tower) के निदेशक मंडल में शामिल हैं। इससे पहले वे वोडाफोन रोमानिया (Vodafone Romania) और लंदन में वोडाफोन पार्टनर मार्केट्स (Vodafone Partner Markets) के सीईओ रह चुके हैं। टक्कर वोडाफोन ग्रुप के साथ 1994 से बने हुए हैं।
दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया के शेयर में आज काफी जोरदार गिरावट दिख रही है। बीएसई में वोडाफोन आइडिया का शेयर 5.99 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह कमजोरी के साथ 5.91 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 5.46 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयरों में 0.51 रुपये या 8.85% की मजबूती के साथ 5.46 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,689.52 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 33.16 रुपये और निचला स्तर 4.83 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)