बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर में 3.5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
सोमवार को बैंक की कैपिटल रेजिंग समिति की बैठक हुई, जिसमें 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी गयी। बैंक यह रकम बॉन्ड जारी करके जुटायेगा। इनमें बॉन्ड इश्यू का मूल आकार 750 करोड़ रुपये होगा, जबकि 1,400 करोड़ रुपये का ग्रीन-शू विकल्प (अतिरिक्त पूँजी जुटाने का विकल्प) रखा गया है।
इसी खबर का बैंक के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ रहा है। बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 95.05 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 97.20 रुपये पर खुल कर 99.20 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे बैंक का शेयर 3.70 रुपये या 3.89% की वृद्धि के साथ 98.75 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 38,005.67 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 156.25 रुपये और निचला स्तर 89.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)