खबरों के अनुसार सरकारी इस्पात कंपनी सेल (SAIL) ने अपनी तीन संपत्तियों की बिक्री के लिए निविदा दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी है।
कंपनी अपने तीन संयंत्र बेचने के लिए खरीदार ढूँढ रही है। इनके लिए निविदा दाखिल करने की समय सीमा पहले 1 अगस्त रखी गयी थी, जिसके बढ़ा कर 20 अगस्त कर दिया गया था। अब सेल ने इन संयंत्रों के लिए बोली दाखिल करने की समय सीमा 01 सितंबर 2019 तक बढ़ा दी है। हालाँकि खबर में समय सीमा बढ़ाने के कारण का जिक्र नहीं किया गया है।
जुलाई में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने एलॉय धातु संयंत्र, सलेम स्टील संयंत्र और विश्वेश्वरैया आयरन ऐंड स्टील संयंत्र, जो सेल की इकाइयाँ हैं, की 100% हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियाँ आमंत्रित की थीं।
उधर सेल का शेयर आज दबाव में दिख रहा है। बीएसई में सेल का शेयर 32.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 32.85 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 31.40 रुपये तक नीचे फिसला है। सवा 12 बजे के करीब सेल के शेयरों में 1.30 रुपये या 3.96% की कमजोरी के साथ 31.50 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 13,009.79 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 81.85 रुपये और निचला स्तर 29.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2019)