आईआईएफएल वेल्थ ग्रुप (IIFL Wealth Group) ने एलऐंडटी कैपिटल मार्केट्स (L&T Capital Markets) की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।
एलऐंडटी कैपिटल मार्केट्स, एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स की सहायक कंपनी है, जो व्यक्तिगत और संस्थागत ग्राहकों को पूँजी प्रबंधन सेवाएँ देती है। अभी इस सौदे के लिए जरूरी नियामकीय मंजूरियाँ ली जानी हैं।
विभिन्न संपत्ति वर्गों में व्यापक उत्पादों और सेवाएँ देने के लिए एलऐंडटी कैपिटल के पास बड़ा पोर्टफोलियो है। इसके अधिग्रहण से आईआईएफएल वेल्थ ग्रुप की उच्च शुद्ध संपत्ति और अल्ट्रा शुद्ध संपत्ति परिवारों को सेवाएँ देने के लिए स्थिति मजबूत होगी।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच आज एलऐंडटी फाइनेंस के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस का शेयर 94.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 95.50 रुपये पर खुल कर 93.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 11 बजे यह 0.55 रुपये या 0.58% की गिरावट के साथ 94.15 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,834.52 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 189.20 रुपये और निचला स्तर 88.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2019)