निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल होगी नेस्ले, इंडियाबुल्स हाउसिंग की लेगी जगह

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) ने घोषणा की है कि नेस्ले इंडिया (Nestle India) 27 सितंबर से निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल होगी।

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की जगह लेगी। इस खबर का नेस्ले के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिला है, जबकि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर सुबह से ही दबाव में है।
नेस्ले ने पिछले 10 वर्षों में निवेशकों की पूँजी लगभग 23 गुना कर दी है, जबकि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने पिछले एक वर्ष में निवेशकों की 64% पूँजी डुबायी है। गौरतलब है कि नेस्ले को एनएसई पर कारोबार करने की अनुमति मिल गयी है, लेकिन यह इस एक्सचेंज पर सूचीबद्ध नहीं है। दरअसल एनएसई ने पिछले सप्ताह निफ्टी सूचकांकों में शेयरों को शामिल करने के लिए पात्रता मानदंड को संशोधित किया, जिसके बाद नेस्ले निफ्टी 50 शामिल हो सकेगा।
उधर बीएसई में नेस्ले का शेयर 12,514.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 12,620.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 12,887.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 205.20 रुपये या 1.64% की वृद्धि के साथ 12,719.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,22,639.83 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 9,080.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2019)