खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, यस बैंक, महानगर गैस और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
एचडीएफसी बैंक - बैंक वस्तु और सेवा कर नेटवर्क में अपनी पूरी 10% हिस्सेदारी बेचेगा।
फ्यूचर रिटेल - केयर रेटिंग्स कंपनी के वाणिज्यिक पत्रों के लिए केयर ए1+ रेटिंग की पुन: पुष्टि की।
पीएनसी इन्फ्रा - कंपनी को 1,062 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज - बोर्ड ने 2,500 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
महानगर गैस - त्रिविक्रम अरुण रामनाथन ने महानगर गैस के निदेशक पद से इस्तीफा दिया।
आईसीआरए - कंपनी ने नरेश टककर को प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ पद से बर्खास्त कर दिया।
विप्रो - विप्रो ने गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी का विस्तार किया।
लेमन ट्री होटल्स - मेपल इन्वेस्टमेंट ने लेमन ट्री होटल्स में 6.27% हिस्सेदारी 273 करोड़ रुपये में बेची।
यस बैंक - धन जुटाने और अन्य व्यावसायिक मामलों पर विचार करने के लिए 30 अगस्त को यस बैंक का बोर्ड बैठक करेगा।
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स - प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स को हैदराबाद के पास केटपल्ली स्थित फैक्ट्री में सॉलिड प्रोपेलेंट के निर्माण के लिए नागपुर के एक्सप्लोसिव्स के मुख्य नियंत्रक से लाइसेंस मिला। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)