प्रमुख दो-तिपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) की टीवीएस एचएलएक्स (TVS HLX) मोटरसाइकिल सीरीज की बिक्री का आँकड़ा 10 लाख इकाई से अधिक हो गया है।
टीवीएस मोटर ने दुनिया भर में इसकी 10 लाख से इकाइयाँ बेच दी हैं।
2013 में बाजार में आने के बाद से टीवीएस एचएलएक्स सीरीज एक मजबूत उत्पाद होने के ब्रांड के वादे पर खरी उतरी है। टीवीएस एचएलएक्स ने आसान मोबिलिटी समाधान प्रदान करके अफ्रीका भर में लाखों लोगों के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। साथ ही इसने मोटो टैक्सियों (Moto Taxis) के लिए अवसर पैदा करके रोजगार सृजन भी किया। मध्य पूर्व और दक्षिण अमेरिका में बढ़ती मौजूदगी के साथ टीवीएस एचएलएक्स आज अफ्रीका महाद्वीप में एक प्रमुख ब्रांड है।
दूसरी तरफ टीवीएस मोटर का शेयर दबाव में है। बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 353.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मामूली वृद्धि के साथ 355.55 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 344.15 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.50 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 353.20 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,780.08 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 604.00 रुपये और निचला स्तर 340.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)