एमसीएक्स (MCX) करेगा विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने पर विचार

स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

खबरों के अनुसार एमसीएक्स अपनी मौजूदा विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने पर विचार करेगा। एमसीएक्स में विदेशी निवेश सीमा 49% तक बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में एमसीएक्स का शेयर 925.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 933.95 रुपये पर खुलने के बाद शुरू से ही हरे निशान में बरकरार है। करीब 11 बजे एमसीएक्स के शेयरों में 14.60 रुपये या 1.58% की मजबूती के साथ 940.05 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर एमसीएक्स की बाजार पूँजी 4,794.10 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,015.00 रुपये और निचला स्तर 643.50 रुपये रहा है।
बता दें कि हाल ही में एमसीएक्स ने झेंग्झौ कमोडिटी एक्सचेंज (Zhengzhou Commodity Exchange) या जेडसीई के साथ करार किया है। जेडसीई चीन का एक प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज है। दोनों कमोडिटी एक्सचेंजों ने सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हाथ मिलाया। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)