अदाणी गैस (Adani Gas) : पराग पारिख (Parag Parikh) मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की प्राकृतिक गैस वितरक कंपनी अदाणी गैस (Adani Gas) ने पराग पारिख (Parag Parikh) को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

कंपनी की नामांकन तथा पारिश्रमिक समिति और लेखापरीक्षा समिति ने 25 सितंबर से पारिख को कंपनी का सीएफओ और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक अधिकारी नियुक्त किया है।
डेब्ट और इक्विटी फाइनेंस में 20 से अधिक वर्षों के अनुभवी पराग पारिख एमबीए (फाइनेंस) हैं। साथ ही उन्होंने इनसीड विश्वविद्यालय (INSEAD University) के साथ वरिष्ठ नेतृत्व कार्यक्रम में भी भाग लिया है। पारिख जीएमआर ग्रुप में प्रोजेक्ट फाइनेंस और स्ट्रक्चर्ड फाइनेंस के ग्रुप हेड रहे हैं। उन्होंने जीएमआर एनर्जी में सीएफओ का पद भी संभाला है।
पराग पारिख ने 1999 में गैमन इन्फ्रा में अपना करियर शुरू किया और 2014 में कंपनी छोड़ने के समय वे कार्यकारी निदेशक और सीएफओ पद पर थे।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी गैस के शेयर ने 131.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 132.00 रुपये पर शुरुआत की और अभी तक के सत्र में यह 137.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.90 रुपये या 0.68% की बढ़ोतरी के साथ 132.30 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,550.49 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 184.25 रुपये और निचला स्तर 70.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2019)