क्वेस कॉर्प (Quess Corp) ने अमेजन (Amazon) को आवंटित किये शेयर

तकनीकी और व्यावसायिक सेवा प्रदाता क्वेस कॉर्प (Quess Corp) के शेयर में 1% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।

कंपनी के निदेशक मंडल की तरजीही आवंटन समिति ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में तरजीही आधार पर अमेरिका की बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) की सहायक कंपनी अमेजन.कॉम एनवी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (Amazon.com NV Investment Holdings) को इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये।
क्वेस कॉर्प ने अमेजन.कॉम को 10 रुपये प्रति वाले 7,54,437 इक्विटी शेयरों को 676 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किये, जिससे कंपनी को कुल 51 करोड़ रुपये की पूँजी प्राप्त हुई। शेयर आवंटन के बाद अमेजन.कॉम की क्वेस कॉर्प में 0.51% हिस्सेदारी हो गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में क्वेस कॉर्प का शेयर 455.95 पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह हरे निशान में 461.00 रुपये पर खुला। 1.30 बजे के बाद क्वेस कॉर्प के शेयर में कमजोरी आयी, जिससे यह 448.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 4.75 रुपये या 1.04% की गिरावट के साथ 451.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 6,592.21 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 913.00 रुपये और निचला स्तर 386.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)