पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के बोर्ड ने दी पूँजी जुटाने की मंजूरी

बाजार में गिरावट के बीच पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) या पीएनबी के शेयर में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

बता दें कि 26 सितंबर को बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में एक या एक से अधिक किस्तों में बॉन्ड जारी करके 3,000 करोड़ रुपये तक पूँजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करके मंजूरी दे दी गयी।
साथ ही बैंक ने तकनीकी कारणों के चलते पहले 22 अक्टूबर को होने वाली अतिरिक्त साधारण आम बैठक (ईजीएम) को टाल दिया है। शेयरधारकों की ईजीएम में पीएनबी के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय की मंजूरी पर विचार होना था। ईजीएम में इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन के माध्यम से पीएनबी में केंद्र सरकार की तरफ से 18,000 करोड़ रुपये के पूँजी निवेश को भी मंजूरी देने की उम्मीद थी।
अब पीएनबी ईजीएम की नयी तारीख का ऐलान उचित समय पर करेगा।
बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 62.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 63.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में बैंक का शेयर 63.70 रुपये और निचला स्तर 62.40 रुपये रहा है।
करीब ढाई बजे बैंक के शेयरों में 0.10 रुपये या 0.16% की मामूली वृद्धि के साथ 62.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 28,982.48 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 99.90 रुपये और निचला स्तर 58.65 रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)