मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के निदेशक मंडल ने लिया अहम फैसला

27 सितंबर को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के निदेशक मंडल की वित्तीय संसाधन और प्रबंधन समिति की बैठक हुई।

बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 2,150 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दी गयी, जिससे मनप्पुरम फाइनेंस 215 करोड़ रुपये जुटायेगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद जोरदार बढ़ोतरी के साथ बंद होने में सफल रहा। कंपनी का शेयर 7.25 रुपये या 5.32% की वृद्धि के साथ 143.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 12,096.59 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 144.95 रुपये और निचला स्तर 66.40 रुपये रहा है।
1949 में स्थापित की गयी मनप्पुरम फाइनेंस की देश के 25 राज्यों में 4,190 से अधिक शाखाएँ हैं, जबकि इसके कर्मचारियों की संख्या 1.90 लाख से ज्यादा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2019)