सितंबर में 50% घटी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की घरेलू बिक्री

भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की घरेलू सितंबर बिक्री में साल दर साल आधार पर 50% गिरावट आयी।

सितंबर 2018 में 64,598 इकाइयों की तुलना में 2019 की समान अवधि में कंपनी ने 32,376 इकाइयाँ बेचीं। वहीं घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 46,169 इकाई से 47% घट कर 24,279 इकाई रही, जबकि वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 27.6% गिर कर 3,800 इकाई रह गयी।
इस लिहाज से टाटा मोटर्स के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 51,419 इकाई से 45.4% की गिरावट के साथ 28,079 इकाई रह गयी। कंपनी के मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली भी 69% घट कर 5,082 इकाई तथा इंटरमीडिएट और लाइट वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 35% गिर कर 3,528 इकाई रह गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 117.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हरे निशान में 118.40 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान 113.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में कंपनी का शेयर 2.10 रुपये या 1.79% की गिरावट के साथ 115.35 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,305.57 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 239.30 रुपये और निचला स्तर 106.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2019)