प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS Motor) की सितंबर बिक्री में साल दर साल आधार पर 25.5% की गिरावट आयी।
कंपनी ने सितंबर 2018 में 4,23,939 वाहनों के मुकाबले सितंबर 2019 में 3,15,912 वाहन बेचे। हालाँकि माह दर माह आधार पर सितंबर में कंपनी की बिक्री 9% बढ़ी है।
साल दर साल आधार पर टीवीएस मोटर का निर्यात 61,192 इकाई से 17% बढ़ कर 71,569 इकाई और तिपहिया वाहनों की बिक्री 13,282 इकाई से 13% बढ़ कर 15,003 इकाई रही। मगर कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 4,10,657 इकाई से घट कर 3,00,909 इकाई रह गयी।
इनमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 1,66,489 इकाई से गिर कर 1,23,921 इकाई और स्कूटरों की बिकवाली 1,42,523 इकाई से घट कर 1,18,687 इकाई रह गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 422.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज लाल निशान में 418.00 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान 410.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में कंपनी का शेयर 4.35 रुपये या 1.03% की गिरावट के साथ 417.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,844.39 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 594.00 रुपये और निचला स्तर 340.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2019)