पाइप निर्माता कंपनी अपोलो पाइप्स (Apollo Pipes) के पाइपों की जुलाई-सितंबर बिक्री में 11% की बढ़ोतरी हुई है।
2019 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जुलाई-सितंबर तिमाही में अपोलो पाइप्स ने पाइपों की बिकवाली में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की।
अप्रैल-जून में 927.1 करोड़ टन की तुलना में जुलाई-सितंबर में अपोलो पाइप्स ने 1,030.6 करोड़ टन पाइप की बिक्री की। अपोलो पाइप्ल के अनुसार यह देश में पाइपिंग समाधान प्रदान करने वाली शीर्ष 10 प्रमुख कंपनियों में से एक है।
अपोलो पाइप्स के मुताबिक कंपनी अपनी उत्पाद श्रेणियों में दोबारा एक स्थिर तेजी देख रही है। सरकार की तरफ से उठाये गये कदमों से आने वाली तिमाहियों में माँग के माहौल में सुधार और नयी क्षमता विस्तार से कंपनी अपनी बिक्री में बढ़ोतरी को लेकर आश्वस्त है।
दूसरी तरफ मंगलवार को बीएसई में अपोलो पाइप्स का शेयर 3.05 रुपये या 0.78% की वृद्धि के साथ 393.40 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 515.72 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 508.35 रुपये और निचला स्तर 315.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2019)