ग्रेटिप सॉफ्टवेयर (Greytip Software) में निवेश की खबर से इन्फो एज (Info Edge) में मजबूती

इन्फो एज (Info Edge) के शेयर में करीब 1% की बढ़ोतरी दिख रही है।

नौकरी, शादी, रियल एस्टेट, शिक्षा और संबंधित सेवाओं में ऑनलाइन क्लासीफाइड कंपनी इन्फो एज बेंगलुरु में स्थित ग्रेटिप सॉफ्टवेयर (Greytip Software) में 35 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 1994 में शुरू की गयी ग्रेटिप सॉफ्टवेयर एचआर और पेरोल एसएएएस (HR & Payroll SaaS) कंपनी है, जो भारत के अलावा विदेशों में एसएमई (SME) ग्राहकों को सेवाएँ प्रदान करती है।
निवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्फो एज की ग्रेटिप सॉफ्टवेयर में 20.25% हिस्सेदारी होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में इन्फो एज का शेयर 2,269.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज लाल निशान में 2,231.55 रुपये पर खुला है। मगर लाल निशान में शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर मजबूत स्थिति में आ गया है। करीब पौने 10 बजे कंपनी के शेयरों में 22.40 रुपये या 0.99% की बढ़ोतरी के साथ 2,291.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 27,835.49 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,432.00 रुपये और निचला स्तर 1,312.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2019)