इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) का शेयर ऊपरी सर्किट पर

देश की तीसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) का शेयर 5% की तेजी के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।

कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 11 अक्टूबर को होगी, जिसमें इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा। इसी घोषणा से कंपनी के शेयर को काफी मजबूती मिली है।
उधर बीएसई में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर 41.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 43.10 रुपये पर खुला, जो इसका दैनिक ऊपरी सर्किट स्तर है। करीब सवा 10 बजे भी कंपनी का शेयर 2.05 रुपये या 4.99% की बढ़ोतरी के साथ 43.10 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,959.60 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 151.00 रुपये और निचला स्तर 38.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2019)