गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) ने बढ़ायी गोदरेज मैक्सीमिल्क में हिस्सेदारी

पशु आहार और कृषि व्यवसाय कंपनी गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) ने अपनी सहायक कंपनी गोदरेज मैक्सीमिल्क (Godrej Maxximilk) में हिस्सेदारी बढ़ायी है।

गोदरेज एग्रोवेट ने गोदरेज मैक्सीमिल्क की अतिरिक्त 11.03% का अधिग्रहण किया है। अब गोदरेज एग्रोवेट की गोदरेज मैक्सीमिल्क में शेयरधारिता 62.97% से बढ़ कर 74% हो गयी है।
गोदरेज मैक्सिमिल्क उच्च गुणवत्ता वाली गायों के इन-विट्रो उत्पादन में लगी हुई है, जिससे डेयरी किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले दूध का उत्पादन करने में मदद करती है और परिणामस्वरूप उनकी उपज में महत्वपूर्ण अनुपात में वृद्धि होती है।
बीएसई में गोदरेज एग्रोवेट का शेयर 472.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 474.70 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में यह 470.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब साढ़े 10 बजे यह 2.30 रुपये या 0.49% की गिरावट के साथ 470.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,027.89 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 564.55 रुपये और निचला स्तर 421.70 रुपये रहा है।
गोदरेज एग्रोवेट 1897 में स्थापित किये गये गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की कंपनी है, जो बाजार सूचकांकों पर अक्टूबर 2017 में सूचीबद्ध हुई थी। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)