इन्फोसिस (Infosys) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 6.2% की बढ़ोतरी

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,037 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

इसके मुकाबले ठीक पिछली तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 3,802 करोड़ रुपये रहा था। इन्फोसिस के मुनाफे में तिमाही दर तिमाही आधार पर 6.2% की वृद्धि हुई। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 21,803 करोड़ रुपये से 3.8% की बढ़त के साथ 22,629 करोड़ रुपये रही।
2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में इन्फोसिस का ऑपरेटिंग लाभ 9.9% की बढ़ोतरी के साथ 4,912 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मार्जिन 120 आधार अंक बढ़ कर 21.7% हो गया। इसके अलावा अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले कंपनी की डॉलर आमदनी 2.5% की वृद्धि के साथ 321 करोड़ डॉलर और मुनाफा 4.7% की वृद्धि के साथ 57.2 करोड़ डॉलर रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इन्फोसिस के वित्ती नतीजे बेहतर रहे, जिनमें आमदनी अनुमान के करीब और मार्जिन अंदाजे से बेहतर रहे।
गौतरलब है कि सालाना आधार पर स्थिर मुद्रा में इन्फोसिस की वित्तीय सेवा आमदनी 10.3%, खुदरा आमदनी 1.1%, दूरसंचार आमदनी 19.2%, विनिर्माण आमदनी 16.9%, हाई-टेक आमदनी 11.7% और जैव-विज्ञान आमदनी में 10.9% की बढ़ोतरी हुई।
दूसरी ओर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 782.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 785.95 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 823.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 32.80 रुपये या 4.19% की मजबूती के साथ 815.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,50,346.61 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 847.40 रुपये और निचला स्तर 600.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)