प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) ने गुरुग्राम आवासीय परियोजना में 376 लग्जरी फ्लैटों की बिक्री कर ली है।
कंपनी ने परियोजना के लॉन्च होने के पहले ही दिन 376 फ्लैट बेच दिये, जिनका मूल्य 700 करोड़ रुपये है, जबकि समग्र रियल एस्टेट बाजार में माँग में कमी है।
डीएलएफ ने अल्टिमा नामक आवासीय परियोजना का दूसरा चरण पेश किया है। कंपनी को कुल 504 इकाइयों में से 75% से ज्यादा 376 के लिए बुकिंग मिल गयी। डीएलएफ ने अल्टिमा परियोजना के पहले चरण में 400 इकाइयाँ पेश की थीं, जो 22 एकड़ में फैली हुई है।
दूसरी तरफ बीएसई में डीएलएफ के शेयर ने 145.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 151.70 रुपये पर शुरुआत की। पौने 10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 3.95 रुपये या 2.71% की बढ़ोतरी के साथ 149.50 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 37,018.29 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 209.40 रुपये और निचला स्तर 133.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2019)