रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) में हिस्सेदारी बेचने की खबर से रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के शेयर में 7% से अधिक की कमजोरी आयी है।
रिलायंस सिक्योरिटीज समूह की प्रबंधन टीम ने रिलायंस कैपिटल से ब्रोकिंग और वितरण कारोबार को खरीदने के लिए एक समझौता किया है। रिलायंस सिक्योरिटीज रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी है, जिसके व्यवसायों में खुदरा और संस्थागत ब्रोकिंग, तृतीय-पक्ष वितरण, प्रोप्रिएटरी ट्रेडिंग और स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट शामिल हैं।
बीएसई में रिलायंस कैपिटल के शेयर ने 17.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 17.40 रुपये पर शुरुआत की और अभी तक के सत्र में 16.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम भाव है।
12.20 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.25 रुपये या 7.14% की कमजोरी के साथ 16.25 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 410.65 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 277.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2019)