वीडियो पोस्ट-प्रोडक्शन कंपनी प्राइम फोकस (Prime Focus) का शेयर 20% की उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
प्राइम फोकस की यूके में स्थित सहायक कंपनी डीएनईजी (DNEG) यूके फाइनेंशियल कंडक्ट अथोरिटी (UK Financial Conduct Authority) के पास पंजीकरण कागजात जमा किये हैं और यह आईपीओ लाने पर विचार कर रही है।
डीएनईजी का आईपीओ 15 करोड़ यूरो (करीब 11.80 अरब रुपये) का होगा, जिसमें नये शेयरों के साथ ही मौजूदा शेयरधारक भी शेयर बेचेंगे। कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी जाने वाली पूँजी का इस्तेमाल विकास योजनाओं की फंडिंग और ऋण कम करने के लिए करेगी। डीईएनजी का शेयर लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होगा।
दूसरी ओर बीएसई में प्राइम फोकस का शेयर 41.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 42.10 रुपये पर खुल कर करीब डेढ़ बजे 49.35 रुपये के ऊपरी सर्किट स्तर तक चढ़ा।
करीब 2 बजे भी यह 8.20 रुपये या 19.93% की बढ़ोतरी के साथ 49.35 रुपये के भाव पर ही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,476.46 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 74.70 रुपये और निचला स्तर 31.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)