ओएनजीसी (ONGC) की सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) ने कोलम्बिया और ब्राजील में तेल-गैस की नयी खोज की है।
कंपनी ने कोलम्बिया में लानोस बेसिन में अपने तटवर्ती अन्वेषण ब्लॉक सीपीओ-5 में तेल की खोज की है। वहीं ब्राजील में सर्जिप एलागौस बेसिन में गहरे अपतटीय अन्वेषण ब्लॉक बीएम-एसईएएल-4 में कंपनी को गैस का भंडार मिला है।
ओएनजीसी विदेश ने एक बयान में कहा है कि कोलम्बिया के ब्लॉक सीपीओ-5 के वेल एसओल-1 2852 मीटर की गहराई पर 8 मीटर की तेल धारत रेत मिली है। सीपीओ-5 में ओएनजीसी विदेश की 70% हिस्सेदारी है। वहीं कंपनी ने ब्राजील में ब्लॉक बीएम-एसईएएल-4 में गैस धारत रेल मिलने की घोषणा की है। इस ब्लॉक में कंपनी की 25% हिस्सेदारी है।
दूसरी तरफ बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 138.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 140.20 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे ओएनजीसी के शेयरों में 0.10 रुपये या 0.07% की मामूली वृद्धि के साथ 138.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,78,189.47 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 178.95 रुपये और निचला स्तर 115.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2019)