पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) के शेयर में 6% जोरदार बढ़ोतरी है।
करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयर भाव में एक तीखी उछाल भी दिखी। कंपनी को विभिन्न व्यवसायों में सितंबर महीने में 304 करोड़ रुपये के ठेके मिले। कंपनी के पूर्व इंजीनियर बिल्डिंग डिवीजन को विप्रो पर्सनल केयर, फीनिक्स आईवीवाई, स्पेशलाइज्ड अनिला फूड्स और एसएस डेवलपर्स से गोदामों और फैक्ट्री भवनों के निर्माण के ठेके मिले।
वहीं सितंबर में पेन्नार के रेलवे लिभाग को इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स, यूनिवर्सल इंजीनियरिंग और राइट्स से कार्य मिले। इसके स्टील कारोबार को थर्मैक्स, स्टर्लिंग एलजीबी, आईएफबी और तोशिबा, औद्योगिक घटक व्यवसाय को एमर्सन, एंड्यूरेंस, टेक्यूमसे, बेली और बीईएमएल तथा ट्यूब वर्टिकल को एएलएफ इंजीनियरिंग, जीआई ऑटो, पैटन इंटरनेशनल, वीई कमर्शियल व्हीकल्स और थर्मैक्स से ठेके प्राप्त हुए।
दूसरी ओर बीएसई में सिप्ला का शेयर 25.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 25.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 27.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयरों में 1.50 रुपये या 6.00% की बढ़ोतरी के साथ 26.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 323.36 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 43.60 रुपये और निचला स्तर 23.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)