खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईटीसी, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एसबीआई और इंटरग्लोब एविएशन शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टाटा मोटर्स, एसबीआई, मैरिको, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, अरविंद, हिकाल, इन्फीबीम एवेन्यूज, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज, रिलायंस कैपिटल, स्ट्राइड्स फार्मा, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा कॉफी, टाटा मोटर्स डीवीआर, वी2 रिटेल और जुआरी एग्रो केमिकल्स
आईटीसी - तिमाही मुनाफा 36.16% बढ़ कर 4,023.1 करोड़ रुपये रहा।
एलेम्बिक फार्मा - तिमाही मुनाफा 23.1% की बढ़ोतरी के साथ 246.3 करोड़ रुपये रहा।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी - जमशेद जे ईरानी ने कंपनी के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया।
कोलगेट पामोलिव - कंपनी का तिमाही मुनाफा 24.3% की बढ़ोतरी के साथ 244.1 करोड़ रुपये रहा।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी को 1,062 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
पीएनबी हाउसिंग - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 45% अधिक 366.8 करोड़ रुपये रहा।
इन्फोसिस - कंपनी 6,949 मिड-लेवल पात्र कर्मचारियों को 23 लाख शेयर प्रोत्साहन देगी।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक - जुलाई-सितंबर में बैंक को 680 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
मोतीलाल ओसवाल - कंपनी ने 142.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2019)