पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) के शेयर में 15% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में पीएनबी हाउसिंग के मुनाफे में 45% की बढ़ोतरी हुई है। पीएनबी हाउसिंग ने 253 करोड़ रुपये की तुलना में 367 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। इसी दौरान पीएनबी हाउसिंग की शुद्ध ब्याज आमदनी 36% की बढ़त के साथ 628.4 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.72% से सुधर कर 3.19% हो गया।
मगर इस दौरान कंपनी के एनपीए अनुपात में वृद्धि हुई है। पीएनबी हाउसिंग का सकल एनपीए अनुपात 0.45% से बढ़ कर 0.84% और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.35% से बढ़ कर 0.65% हो गया।
वहीं सितंबर 2018 तक 73,481.5 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) सितंबर 2019 तक 22% बढ़ कर 89,470.6 करोड़ रुपये की हो गयी।
दूसरी ओर बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 446.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 460.00 रुपये पर खुल कर 558.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयरों में 69.20 रुपये या 15.49% की तेजी के साथ 515.90 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,673.56 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,039.70 रुपये और निचला स्तर 371.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2019)