यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) में 13.5% की मजबूती

आज यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) के शेयर भाव में 13.5% की बढ़ोतरी हुई है।

बैंक ने कल बुधवार को तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जो आज इसके शेयर को सहारा दे रहे हैं। यूनाइटेड बैंक को 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 124 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 883.2 करोड़ रुपये का घाटे में रहा था।
इस दौरान यूनाइटेड बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी भी 74.6% की बढ़ोतरी के साथ 773 करोड़ रुपये की रही, जबकि इसके प्रोविजन और आक्समिक 1,481 करोड़ रुपये से घट कर 436.4 करोड़ रुपये के रह गये, जिससे बैंक को मुनाफा हुआ। वहीं संपत्ति गुणवत्ता देखें तो बैंक का सकल एनपीए अनुपात 22.69% से घट कर 15.51% और शुद्ध एनपीए अनुपात 14.36% के मुकाबले 7.88% रह गया।
दूसरी ओर बीएसई में यूनाइटेड बैंक का शेयर 8.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह मजबूती के साथ 9.83 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 10.36 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 3 बजे बैंक के शेयरों में 1.21 रुपये या 13.60% की मजबूती के साथ 10.11 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 7,509.63 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का शिखर 13.25 रुपये और न्यूनतम भाव 6.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)