साल दर साल आधार पर अक्टूबर महीने में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की वाहन बिक्री में 9% की गिरावट आयी है।
अक्टूबर 2018 में कंपनी ने 5,06,699 इकाई की तुलना में 2019 की समान अवधि में 4,63,208 वाहन बेचे। इनमें बजाज ऑटो की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4,32,985 इकाई से 8% घट कर 3,98,913 इकाई रही। वहीं बजाज ऑटो की कारोबारी वाहन बिकवाली 73,714 इकाई से 13% की गिरावट के साथ 64,295 इकाई रह गयी।
सालाना आधार पर ही बजाज ऑटो की घरेलू मोटरसाइकिल बिक्री 2,81,582 इकाई के मुकाबले 14% गिर कर 2,42,516 इकाई और मोटरसाइकिल निर्यात 1,51,403 इकाई के मुकाबले 3% की बढ़त के साथ 1,56,397 इकाई रहा। कुल बिक्री में बजाज ऑटो की अक्टूबर में घरेलू वाहन बिक्री 13% और निर्यात में 1% की गिरावट आयी।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 3,246.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 3,253.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 3,289.50 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 13.70 रुपये या 0.42% की मजबूती के साथ 3,260.45 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 94,346.67 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 2,400.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2019)