जहाज निर्माता कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर ने आज अपने 52 हफ्तों का शिखर छू लिया है।
बता दें कि कंपनी को स्वदेशी विमान वाहक के निर्माण का ठेका मिला है। ठेके के तहत जहाज पर विभिन्न उपकरणों और प्रणालियों की स्थापना के साथ ही इसका समुद्री परिक्षण भी किया जायेगा।
कंपनी को यह ठेका रक्षा मंत्रालय से मिला है, जिसका मूल्य 3,000 करोड़ रुपये से अधिक है। ठेका मिलने की खबर का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है।
1972 में शुरू हुई सरकारी कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूरोप और मध्य पूर्व की कई प्रसिद्ध कंपनियों से जहाज निर्माण के ठेके प्राप्त किये हैं। इसने भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का भी निर्माण किया है।
बीएसई में कोचिन शिपयार्ड का शेयर 388.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 393.85 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 420.20 रुपये के शिखर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है।
करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 24.65 रुपये या 6.34% की मजबूती के साथ 413.60 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,440.51 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 320.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2019)