कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) ने सहायक कंपनी में बढ़ायी हिस्सेदारी

जहाज निर्माता कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) ने सहायक कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ायी है।

कंपनी ने हुगली डॉक ऐंड पोर्ट (Hooghly Dock & Port) से अपनी इकाई हुगली कोचीन शिपयार्ड (Hooghly Cochin Shipyard) के 57.20 लाख (26% शेयरधारिता) शेयर खरीदे हैं। इससे हुगली कोचीन शिपयार्ड में कोचीन शिपयार्ड की हिस्सेदारी 74% से बढ़ कर 100% हो गयी है।
हुगली कोचीन शिपयार्ड की स्थापना अक्टूबर 2017 में कोचीन शिपयार्ड और हुगली डॉक ऐंड पोर्ट की संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में हुई थी, जिसका उद्देश्य जहाज निर्माण के इन्फ्रा का पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण था।
दूसरी ओर बीएसई में कोचीन शिपयार्ड का शेयर शुक्रवार को 20.55 रुपये या 5.28% की बढ़ोतरी के साथ 409.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,386.58 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 420.20 रुपये और निचला स्तर 320.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2019)