पवन ऊर्जा सेवा प्रदाता आयनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर में 5.5% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
दरअसल कंपनी को रिन्यू पावर (ReNew Power) से 38 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है। आयनॉक्स विंड को गुजरात के अंजार में 38 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना करनी है, जिसे जनवी 2020 तक शुरू किया जाना है।
इसके लिए आयनॉक्स विंड की 92 मीटर की ऊँचाई वाली अत्याधुनिक 2 मेगावाट 113 मीटर रोटर व्यास टरबाइन की 19 इकाइयों की आपूर्ति की जायेगी।
इसी ठेके की खबर से आयनॉक्स विंड के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी का शेयर 34.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 36.00 रुपये पर खुल कर 36.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 2.00 रुपये या 5.78% की वृद्धि के साथ 36.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 812.22 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 95.00 और निचला स्तर 30.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2019)